मधुबाला को ‘अनारकली’ के लिए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया था ऑफर, जानिए कौन है वो एक्ट्रेस


Image Source : India TV Hindi
बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम‘ 1960 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं। कम ही लोग जानते हैं कि के. आसिफ की इस कल्ट फिल्म में मधुबाला नहीं, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ‘अनारकली’ का किरदार निभाने वाली थीं।
पाकिस्तान के एक अखबार ने कुछ दिन पहले इस बात का खुलासा किया था। दरअसल, शहनाज बिया नाम की महिला का फिल्मी करियर उसकी शादी की वजह से खत्म हो गया। अब उनकी बेटी सोफिया नाज ने अपनी मां शहनाज को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफिया ने कहा कि शहनाज (Shahnaz Biya) 50 के दशक में शादी करके मुंबई आ गईं. उन्होंने एक नाटक में ‘अनारकली’ की भूमिका निभाई थी। निदेशक के.के. आसिफ भी मौजूद थे। उन्हें शहनाज की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। आसिफ उन्हें ‘मुगल-ए-आजम’ के लिए साइन करना चाहते थे। इतना ही नहीं फिल्म के सेट पर शहनाज की 200 से ज्यादा तस्वीरें भी ली गईं। हालांकि, परिवार के दबाव के चलते उन्हें ‘अनारकली’ बनने का ऑफर ठुकराना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज बिया का पति उनके साथ मारपीट करता था. उन्होंने करीब 7 साल तक घरेलू हिंसा को सहा। उनके पति एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे। वहीं शहनाज बिया का परिवार भी उनकी कोई मदद नहीं कर सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार शहनाज को बुरी तरह पीटा गया था. उसके परिवार वाले बया को भोपाल ले गए। लेकिन उनके पति ने यह कहते हुए माफी भेज दी कि वह भविष्य में शहनाज को कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बिया ने अपने पति को तलाक दे दिया।
लेकिन दोनों बच्चों की कस्टडी उनके पति को मिल गई। वहीं कुछ सालों बाद शहनाज बिया ने फिर से पाकिस्तान में शादी कर ली। वहीं बाद में के. आसिफ की फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में मधुबाला ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से चार चांद लगाए थे।
और पढ़ें :
Pathaan Box Office Collection Day 5: पठान ने तोड़ा रिकॉर्ड, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़
मां से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं रवीना टंडन की लाडली राशा, यकीन नहीं होता तो देखिए फोटो
Uorfi Javed : ओह बाप अरे!! उर्फी जावेद को ये क्या हो गया ? एलर्जी ने बदल दिया पूरा फेस
Raveena Tandon: ट्विंकल खन्ना से तुलना पर रवीना टंडन बोलीं- मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा लो
Pathaan : रिलीज से एक दिन पहले पठान के लीक होने से बड़ा झटका, मेकर ने लगाई गुहार