तुनिषा शर्मा और शीजान खान के ब्रेकअप की असली वजह आई सामने

Tunisha Sharma

Tunisha Sharma

Tunisha Sharma Died: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने उनके फैन्स को झकझोर कर रख दिया है. ‘अली बाबा’ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आए दिन कोई न कोई अपडेट आ ही रहा है. इस मामले में को-स्टार शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) को गिरफ्तार किया गया है. तुनिषा की मौत हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शीजान खान ने पुलिस को जो शुरुआती बयान दिया है, उसमें यह खुलासा हुआ है कि आखिर दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ?

इस वजह से शीजान ने किया था तुनिषा से ब्रेकअप

तुनिषा सुसाइड मामले में पुलिस पूछताछ में आरोपी शीजान मोहम्मद खान ने बताया कि दोनों अलग-अलग धर्म के थे और दोनों की उम्र में काफी अंतर था. इसी वजह से शीजान ने तुनिषा शर्मा से ब्रेकअप (tunisha sharma break up with sheezan khan) कर लिया. तुनिषा शर्मा के परिजनों के मुताबिक, शीजान ने अपनी मौत से करीब 15 दिन पहले तुनिषा से रिश्ता तोड़ लिया था. इसी वजह से गत 16 दिसंबर को तुनिषा को एंग्जाइटी अटैक आया. तब तुनिषा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अस्पताल में तुनिषा ने अपनी मां से कहा था कि शीजान ने उसके साथ धोखा (tunisha sharma sheezan khan relationship) किया है.

 

आपको बता दें कि अभिनेत्री तुनिषा ने 24 दिसंबर को टीवी सेट के मेकअप रूम में कथित तौर पर आत्महत्या (Tunisha Sharma dies by suicide) कर ली थी. तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी यह बात सामने आई है कि तुनिषा की मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई है.

ये भी पढ़े: सोनम कपूर ने अपने पिता अनिल कपूर को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *