शीजान को कोर्ट से नहीं मिली राहत


Tunisha sharma
Tunisha sharma suicide: तुनिषा शर्मा (Tunisha sharma) के आत्महत्या केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. तुनिषा की मां जहां एक तरफ उनके को-स्टार और केस में नामजद आरोपी शीजान खान (sheezan khan) पर तरह-तरह के आरोप लगा रही हैं, वहीं वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए ये आरोप
तुनिषा की मां ने अभिनेता शीजान पर भी बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां वनिता शर्मा का आरोप है कि सीरियल के सेट पर शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ मारा था. वनिता शर्मा का यह भी आरोप है कि शीजान न सिर्फ उनकी बेटी को उर्दू पढ़ा रही थीं, बल्कि एक्टर से प्रभावित होकर तुनिषा ने भी हिजाब पहनना शुरू कर दिया था. तुनिषा की मां ने अभिनेता शीजान की बहन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी बेटी को दरगाह ले जाती थी. वनिता के मुताबिक, तुनिषा एक तरह से शेजान और उसके परिवार के कंट्रोल में आ गई थी.
TV actor Tunisha Sharma death case | Vasai Court sent accused Sheezan to judicial custody for 14 days.
— ANI (@ANI) December 31, 2022
तुनिषा शर्मा सेट पर की सुसाइड
बता दें कि तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी की आंखें नम कर दी हैं. ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली तुनिषा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शीजान पर तुनिशा की मां ने आरोप लगाया है बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप फिलहाल पुलिस शेजान से लगातार पूछताछ कर रही है और नए खुलासे भी कर रही है.
ये भी पढ़े: आखिर किस वजह से सलमान खान को किया जा रहा हैें ट्रोल