ट्विंकल ने पिता राजेश खन्ना के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर


Rajesh Khanna
Twinkle Khanna birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. इसके साथ ही आज राजेश खन्ना की पुण्यतिथि भी है. इस खास मौके पर ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटो के साथ- साथ पिता राजेश खन्ना की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “एक बिटरस्वीट साझा जन्मदिन और जीवन भर की यादें”. वहीं तस्वीरों को शेयर करते ही बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विंकल और उनके दिवंगत पिता को बधाई देना शुरु कर दिया.
इन फिल्मों में राजेश खन्ना ने किया था काम
राजेश खन्ना, जिन्होंने साल 1966 में आखिरी खत के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की , वे ‘आराधना’, ‘आनंद’, ‘कटी पतंग’ और ‘सफर’ जैसी हिट फिल्मों के स्टार थे. उन्होंने 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की. उसी साल दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अभिनीत डिंपल कपाड़िया की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज़ हुई. अभिनेता-राजनेता राजेश खन्ना को मरणोपरांत भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया था.
ज्योतिषी की कही सारी बातें हुई सही साबित
अपने ट्वीक इंडिया प्लेटफॉर्म पर जैकी श्रॉफ के साथ अपनी बातचीत में ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने खुलासा किया था कि एक ज्योतिषी ने राजेश खन्ना को बताया था कि वह अक्षय कुमार नाम के इंसान से कैसे शादी करेंगी. लेकिन उस दौरान वह यह भी नहीं जानती थी कि वह उस समय अक्षय कुमार कौन थे. ट्विंकल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि “वह इन सब बातों पर विश्वास नहीं करती थीं, लेकिन मेरे पिता मुझे बातें बताते थे” ट्विंकल ने बताया कि वह उनसे मिलने आया करते थे. फिर उन्होंने उस ज्योतिषी से करियर के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने कहा कि तुम लेखिका बनोगी. लेकिन देखिए आज उनकी सारी बातें सच हो गईं. अक्षय और मेरी शादी हुई, हमारे दो बच्चे हैं और मैं लेखिका भी बन गई.