विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर निभाएंगे ये किरदार


The Vaccine War: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) पिछले कुछ हफ्तों से अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही इसका ऐलान किया था. अब विवेक अग्निहोत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में मुख्य किरदार कौन निभाएगा.
फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आएंगे नाना पाटेकर (Nana Patekar)
बता दें कि फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है कि ‘द वैक्सीन वॉर’ ‘ (The Vaccine War) में नाना पाटेकर (Nana Patekar) हैं, जिन्होंने लखनऊ में इसकी शूटिंग शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका है जो बहुत अच्छी तरह से लिखी गई है. खबर यह भी है कि नाना पाटेकर इस भूमिका को दिल से निभा रहे हैं और वह इसके लिए बेहद खुश हैं.
वैक्सीन युद्ध भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ एक टीका विकसित करने के प्रयासों पर आधारित है. फिल्म के आधिकारिक सारांश के अनुसार, यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो ‘उन लोगों पर आधारित है जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी टीका विकसित करने के लिए दो साल से अधिक समय तक अपने दिन और रात का त्याग किया है’. फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.