विवेक ओबेरॉय ने अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय संग रिश्ते को लेकर किया ये खुलासा

Vivek Oberoi

Vivek Oberoi

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने हमेशा अपने किरदारों से फैंस का दिल जीता है. विवेक ओबेरॉय ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बनाई हैं. वहीं हाल ही विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू (Vivek Oberoi Statement) के हैरान कर देने वाला खुलासा किया हैं.

विवेक ओबेरॉय ने एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय संग ब्रेकअप पर कही ये बात 

आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ अपने रिश्ते को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया हैं. जिसमें एक इंटरव्यू विवेक से ऐश्वर्या संग ब्रेकअप को लेकर सवाल किया जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसा नहीं है कि मैं इसके बारे में बात करने जा रहा हूं क्योंकि अब यह सब खत्म हो चुका है. मेरे मन में इस सब को लेकर कोई कड़वाहट नहीं है और मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं”.

“मैं सुशांत सिंह राजपूत के दर्द को अच्छी तरह से समझ सकता हूं”- Vivek Oberoi

ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय काफी टूट गए थे. उस दौरान अचानक उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं. विवेक ने अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वह करीब 18 महीने तक घर पर खाली बैठे थे.

अपना दर्द बयां करते हुए विवेक ने कहा कि अपने करियर में इतनी शानदार फिल्में देने के बावजूद मैं घर में खाली बैठा रहा. “मैं उस वक्त फिल्मों के लिए ऑडिशन देने के लिए जगह-जगह जाता था. लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया कि मैं सुरेश ओबेरॉय का बेटा हूं. लेकिन काम न मिलने की वजह से मेरे मन में बुरे विचार आते थे. यहां तक कि, मैंने सुसाइड करने का फैसला कर लिया था”.

अपनी बात को जारी रखते हुए विवेक ओबेरॉय ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जिक्र करते हुए कहा कहा कि “बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत जिस दर्द से गुजरे हैं, उसे मैं समझ सकता हूं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का एजेंडा इंसान को तोड़ देता है”.

इन फिल्मों में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय

आपको बता दें कि एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा से शादी कर चुके है. इसके साथ उनके दो बच्चे भी हैं. वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हुई है और उनकी एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है.

अगर हम विवेक ओबेरॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सुनील शेट्टी के साथ ‘धारावी बैंक’ (Dharavi Bank) में देखा गया था. इसके बाद वह रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *