जोया अख्तर ने फरहान अख्तर को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

Farhan Akhtar Birthday

Farhan Akhtar Birthday: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनकी बहन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने उन्हें बधाई दी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, फिल्म निर्माता ने फरहान के बचपन की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की और एक प्यारा जन्मदिन नोट लिखा, जिसमें लिखा था, “बर्थडे बॉय. मैं आपको हर साल अधिक प्यार करता हूं. #favboy #wishyouhealthpeaceandhappiness @faroutakhtar”. वहीं सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीर शेयर हुई वैसे ही फैंस ने तुरंत प्रतिक्रियाएं देने शुरु कर दीं. वहीं फैंस फरहान अख्तर की इस तस्वीर को देखकर काफी तारीफ कर रहे हैं.

फरहान अख्तर की बहन है लेखक (Director Zoya Akhtar)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

जोया स्क्रीनप्ले लेखक जावेद अख्तर और हनी ईरानी की बेटी हैं. फरहान अख्तर उनके भाई हैं. वह एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी हैं. फरहान की शादी पहले अधुना भबानी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां- शाख्या और अकीरा हैं. फरहान अपनी शादी के 16 साल बाद 2016 में अधुना से अलग हो गए. फरहान ने करीब चार साल डेट करने के बाद 19 फरवरी 2022 को शिबानी दांडेकर से शादी कर ली.

इन फिल्मों में नजर आएंगे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar Films)

फरहान अपनी आने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म को उनकी बहन जोया ने लिखा है. इसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. जोया ‘द आर्चीज’ की रिलीज के लिए कमर कस रही है. इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. यह फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़े: बिग बॉस 16: साजिद खान को देखकर इमोशनल हुई फराह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *